
सीएनई रिपोर्टर, कौसानी (बागेश्वर)
यहां पुलिस क्षेत्रांतर्गत एक गांव में फेरीवाले युवक का शव मिला है। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक कासगंज (उत्तर प्रदेश) का बताया गया है। ग्राम प्रहरी की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया।
थानाध्यक्ष जीवन सिंह चुफाल ने बताया कि उन्हें ग्राम प्रहरी ने सूचना दी कि जीआईसी कौलाग के पास एक शव पड़ा है। सूचना मिलते ही वे दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लिया। मृतक के जेब में उसका आधार कार्ड था। जिसमें मृतक का नाम करतार सिंह पुत्र लाखन सिंह निवासी ग्राम छिछोरा, जिला कासगंज, उत्तर प्रदेश लिखा है। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है।
घटना की सूचना परिजनों को दे दी है। परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण सामने आएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।