Almora News Update : 300 मी. गहरी खाई में गिरी कार, बाप-बेटी की दर्दनाक मौत, बिटिया की तय हुई थी शादी, मौत का बुलावा आ गया….

CNE REPORTER, ALMORA
गांव में बिटिया की शादी थी, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। यहां चैड़ीघट्टी के पास हुई दुर्घटना में असमय काल का ग्रास बने दो लोगों में यह पिता और पुत्री हैं। कार में कुल 8 लोग सवार थे।
उत्तराखंड में कोरोना का कहर, पहली बार 24 घंटे में तीन हजार से अधिक केस, 27 की मौत
जानकारी के अनुसार होंडा मोविलो कार संख्या यूपी 16 एएक्स 3524 में सवार होकर गाजियाबाद से यह परिवार अपने धमेड़ा अंतर्गत ग्राम कपोली के लिए निकला था। आज सुबह चैड़ीघट्टी के पास चालक अचानक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और कार करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कमल सिंह रावत 55 साल तथा उनकी पुत्री किरन रावत 22 साल की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व घायलों को खाई से निकाला गया। घायलों में वाहन चालक बागम्बर सिंह पटवाल, 54 साल, निवासी कपडोली, मासी, मंजू 15 साल, पुत्रि पदम सिंह, निवासी धमेड़ा, बाजन, भिकियासैंण, हेमा 25 साल, पत्नी भूपेंद्र सिंह, निवासी ग्राम सिनोड़ा, भिकियासैंण, हेमा 25 साल पत्नी भूपेंद्र सिंह, ग्राम सिनोड़ा, श्याम सिंह 20 साल पुत्र कमल सिंह रावत, निवासी धमेड़ा, बाजन, भिकियासैंण, ललित सिंह रावत 27 साल पुत्र हरी सिंह रावत, निवासी ग्राम कड़ाकोट, भिकियासैंण शामिल हैं। यह हादसा सोमवार सुबह 8 बजे के करीब हुआ।
Big Breaking Almora : कैंटर से भिड़ंत के बाद खाई में जा गिरा डंपर, चालक गम्भीर
सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मछोड़ ले गये, जहां से गम्भीर घायलों को रामनगर के लिए रेफर कर दिया गया। घटनास्थल पर राहत कार्य में जुटने वालों में कानूनगो भूपाल गिरी, पटवारी जगमोहन, बलवंत सिंह, राजस्व उप निरीक्षक अभिनव कुमार, जगमोहन साह के अलावा एसओ भतरौजखान के नेतृत्व में पुलिस टीम शामिल रही।
Big Breaking : अल्मोड़ा में कोरोना का कोहराम, आज 89 की रिपोर्ट आई पाॅजिटिव, हड़कंप
Big Breaking, Almora : खाई में गिरी कार, दो की मौत, कई घायल
Big Breaking राहुल गांधी की रिपोर्ट आई कोरोना पाॅजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
अब उत्तर प्रदेश में हर शनिवार व रविवार संपूर्ण लाॅकडाउन, किसी को बाहर निकलने की इजाजत नही