सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले में बारिश का सिलसिला जारी है। जिले के कपकोट क्षेत्र में सबसे अधिक बारिश हो रही है। जिससे दोबाड़ गांव में एक व्यक्ति का मकान का आंगन भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है, जबकि पांच सड़कों पर आवागमन पूरी तरह बंद है। जिससे पांच हजार जनसंख्या प्रभावित हो गई है।
गरुड़-द्यौनाई किमी नौ, कंधार-सिरमोली-लोहागड़ी किमी एक और दो नदी का जलस्तर बढ़ने से क्षतिग्रस्त हो गई है। बघर मोटरमार्ग किमी तीन पर मलबा आने से बंद हो गई है। रिखाड़ी-बाछम किमी 23 और 24 के अलावा डंगोली-सैलानी मोटर मार्ग को खोला जा रहा है। शुक्रवार को जिले में पांच ग्रामीण मोटर मार्ग आवागमन के लिए बंद रहे। जिससे लगभग पांच हजार लोग प्रभावित रहे। उधर, बीती गुरुवार की रात भारी बारिश से ग्राम पंचायत दोबाड़ के तोक बोजन निवासी त्रिलोक सिंह बसेड़ा पुत्र राम सिंह बसेड़ा के मकान के आगे भूस्खलन हो गया। जिससे उनका मकान का आंगन आदि क्षतिग्रस्त हो गया है। मकान को भी खतरा बना हुआ है। प्रभावित ने पड़ोसी के घर पर शरण ली है। इधर, आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि 14 और 15 अगस्त को भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। बंद सड़कों को खोला जा रहा है और कंट्रोल रूम 24 घंटे काम कर रहे हैं।