अल्मोड़ा। पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने अल्मोड़ा जनपद समेत पर्वतीय क्षेत्रों की सड़कों की दुर्दशा पर मुख्यमंत्री का ध्यान खींचा है। उन्होंने बताया कि बजट व देखरेख के अभाव में सड़कें दिन-प्रतिदिन दुर्घटनाओं को दावत देने वाली बन रहीं हैं। उन्होंने तत्काल सड़कों के सुधारीकरण की मांग की है और ऐसा नहीं होेने पर उग्र आंदोलन की धमकी दी है।
श्री कर्नाटक ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें मुख्यमंत्री का ध्यान पहाड़ की सड़कों की तरफ खींचा हैं। कहा गया है कि अल्मोड़ा जनपद व पर्वतीय जिलों में सड़कों की दशा दयनीय बनी है, चाहे वह राष्ट्रीय राजमार्ग हो, लोनिवि के अधीन सड़क मार्ग हो या शहर अल्मोड़ा के सम्पर्क मार्ग हों। सभी जगह सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं और कई जगह झाड़ियों ने सड़कों को घेर लिया है। इतना ही नहीं सड़कों में कहीं किनारे की दीवारें नहीं बन सकी हैं, तो नालियां दुर्दशाग्रस्त पड़ी हैं। इस संबंध में विभागीय अफसरों से वार्ता करने पर बजट का अभाव बताया जा रहा है। उन्होंने ज्ञापन में मांग की है कि तत्काल बजट आवंटित कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को सड़क की मरम्मत, सुधारीकरण व डामरीकरण करने के निर्देश दिए जाएं। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि 15 दिनों के अंदर कोई कार्रवाई अमल में नहीं आती तो जनता को साथ लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन व सरकार की होगी
अल्मोड़ाः सरकार की बेरुखी से खतरा बनीं सड़कें, बिट्टू ने मुख्यमंत्री का ध्यान खींचा, आंदोलन की धमकी
अल्मोड़ा। पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने अल्मोड़ा जनपद समेत पर्वतीय क्षेत्रों की सड़कों की दुर्दशा पर मुख्यमंत्री का ध्यान खींचा है। उन्होंने बताया कि बजट…