HomeCNE Specialसितारगंज न्यूज : बड़े मियां तो बड़े मिया छोटे मियां शुभानअल्लाह, बड़ों...

सितारगंज न्यूज : बड़े मियां तो बड़े मिया छोटे मियां शुभानअल्लाह, बड़ों के साथ आकर बच्चा पार कर गया दुकानदार का मोबाइल

नारायण सिंह रावत

सितारगंज। किच्छा रोड पर ब्रेकरी की एक दुकान पर दो बड़े व्यक्तियों के साथ आए एक बच्चे ने बड़ी चालाकी से दुकान स्वामी का फोन उड़ा लिया। उसके साथ आए दोनों व्यक्ति टूटे पैसे न होने का बहाना बनाकर निकलवाई गई पेस्ट्री भी नहीं ले गए। बाद में दुकान स्वामी ने सीसीटीवी में रिकार्डिंग देखी तो उसे पूरे मामले का पता चला। दुकान स्वामी ने पुलिस को मामले की शिकायत दे दी है।


किच्छा रोड पर एक्सिस बैंक के पास ही केक पैलेस नाम से ब्रेकरी की दुकान है। दुकान स्वामी का नाम है संजय। संजय बीते रोज अपनी दुकान पर ही बैठे थे और ग्राहकों को सामान दे रहे थे। ठीक इसी समय एक बच्चा और दो बड़े व्यक्ति दुकान में आए। दुकान में आते ही बच्चा संजय की टेबल के एक किनारे पर आ खड़ा हुआ। संजय का मोबाइल फोन उनकी कुर्सी पर रखा था और वे स्वयं खड़े होकर ग्राहकों को सामान दे रहे थे।

बच्चे के साथ आए एक व्यक्ति ने उससे पेस्ट्री मांगी और संजय ने गत्ता उठाकर उसका डिब्बा बनाया और पेस्ट्री उसमें पैक कर दी। संजय पेस्ट्री लेने के लिए टेबल के दूसरी ओर गए और नीचे झुकर कर उन्होंने पेस्ट्री निकाली। इसी वक्त बच्चे ने उनकी कुर्सी के पास जाकर उनका मोबाइल फोन उठा लिया। इसके बाद जब उन लोगों ने पैसे दिए तो उनके पास टूटे पैसे नहीं थे। ऐसे में वे बच्चे को लेकर वापस लौट गए और जब संजय ने अपना मोबाइल देखा तो वह गायब मिला।

बाद में संजय ने सीसीटीवी कैमरे में देखा तो उनकी आखें फटी रह गई बच्चे ने बड़ी ही चालाकी से उनका मोबाइल अपनी पेट में डाला था।
संजय ने बताया कि उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी हैं।
संजय ने बताया कि तीनों लोग अमरिया चौक की तरफ से आये थे।

आज सुनिए सुनो कहानी में हिमाचल के कथाकार प्रदीप गुप्ता की कहानी आन डयूटी

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments