—जिला निर्वाचन अधिकारी ने 09 अप्रैल की तिथि तय की
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के संपन्न होने के बाद सभी अभ्यर्थी व निर्वाचन एजेंट अपने निर्वाचन खर्चों का लेखा प्रस्तुत करेंगे। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि लेखा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 09 अप्रैल, 2022 को निर्धारित की गयी है।
उन्होंने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र द्वाराहाट, सल्ट एवं रानीखेत की लेखा समाधान बैठक 02 अप्रैल, 2022 की दोपहर 12 बजे से नवीन कलेक्ट्रेट भवन, अल्मोड़ा में रखी गई है जबकि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सोमेश्वर (अ.ज.), अल्मोड़ा एवं जागेश्वर की लेखा समाधान बैठक 04 अप्रैल, 2022 की दोपहर 12 बजे से नवीन कलेक्ट्रेट भवन, अल्मोड़ा में निर्धारित की गयी है। उन्होंने विधानसभा 2022 के अंतर्गत निर्वाचन लड़े सभी प्रत्याशियों को नियत तिथियों को निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर अनुदेशों का सार संग्रह (अक्टूबर 2021) में दिये गये प्रारूपों/व्यय रिर्पोटों, अभ्यर्थियों का निर्वाचन लेखा व्यय रजिस्ट्रर मय समस्त बिल/वाउचरों के साथ समस्त सूचनाओं एवं प्रपत्रों को अद्यावधिक कर प्रतिभाग करने को कहा है। उन्होंने बताया कि इन लेखा समाधान बैठक में माननीय व्यय प्रेक्षकों द्वारा भी वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक दशा में दिनॉंक 09 अप्रैल, 2022 तक अपना निर्वाचन व्यय का अन्तिम लेखा विहित रीति के अनुसार पूर्ण कर जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, अल्मोड़ा में जमा करना सुनिश्चित करेंगे।