सीएनई रिपोर्टर
गत 01 दिसंबर, 2021 से संदिग्ध रूप से लापता हुए युवक का शव बरामद कर लिया गया है। सिरोला के निकट एक कार गहरी खाई में गिरी थी, जिसके भीतर चालक सीट पर युवक की लाश मिली।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार SDRF को पुलिस लाइन पिथौरागढ़ से सूचना प्राप्त हुई कि थाना थल क्षेत्र में एक युवक भोपाल सिंह ऐरी मय अल्टो कार सहित 01 दिसंबर से लापता है। जिसकी सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट पिथौरागढ़ से उप निरीक्षक राजेश जोशी के नेतृत्व में टीम तत्काल सर्चिंग हेतु घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
SDRF टीम के घटनास्थल पर पहुंचने पर SDRF टीम को ज्ञात हुआ कि गत 01 दिसंबर को अपने घर से शादी समारोह में निकले युवक की कार सिरोला के समीप अनियंत्रित हो कर गहरी खाई में गिर गई थी। SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर गहन सर्चिंग करते हुए लगभग 70 मीटर गहरी खाई में से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को ढूंढ निकाला।
युवक भोपाल सिंह ऐरी पुत्र हयात सिंह उम्र 31 वर्ष, निवासी मुवानी, थल, पिथौरागढ़ का शव वाहन के अंदर ही था। SDRF टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए कटिंग उपकरणों की सहायता से वाहन को काटकर शव को बाहर निकाला व बॉडी बैग में डालकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाने के बाद सिविल पुलिस को सुपर्द कर दिया। पुलिस द्वारा अब अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।