बागेश्वर ब्रेकिंग : होम क्वारेंटाइन काट रहे युवक का शव नाली के पास पड़ा मिला, दो दिन पहले ही कौसानी से 14 दिन का क्वारेंटाइन काट कर आया था घर

बागेश्वर। गरूड़ तहसील के गागरीगोल क्षेत्र के बण्ड गांव में मुंबई से लौटे एक प्रवासी युवक का शव घर के पास नाली के किनारे पड़ा…




बागेश्वर। गरूड़ तहसील के गागरीगोल क्षेत्र के बण्ड गांव में मुंबई से लौटे एक प्रवासी युवक का शव घर के पास नाली के किनारे पड़ा मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करवा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिा है पुलिस का कहना है कि इस मामले में किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखना चाहेगी। उधर ग्रामीण युवक की मौत को संदेह की नजर से देख रहे हैं। जितेंद्र नामक यह युवक इन दिनों सात दिन का होम क्वारेंटाइन काट रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार बण्ड निवासी लक्ष्मण सिंह नेगी का 30 वर्षीय पुत्र जितेंद्र सिंह नेगी मुंबई में एक रिजार्ट में नौकरी करता था। वह शादी शुदा था और उसकी पत्नी गांव में ही रहती थी। जितेंद्र लॉक डाउन के दौरान वापस लौटा और स्वस्थ्य विभाग द्वारा कौसानी में 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन कर दिया गया। अपना क्वारेंटाइन पीरियड पूरा करने के बाद वह दो दिन पहले ही गांव में पहुंचा था और आज सुबह घर की बगल से जाने वाली नाली के किनारे उसका शव बरामद हुआ।

ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा करवाया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रवासी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं चल रही हैं। लेकिन पुलिस ने साफ कर दिया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत के बारे में कुछ कहा जा सकता है।

लेटस्ट न्यूज़ के लिए जुड़िये हमारें व्हाट्सएप्प ग्रुप से
Join Now

रहिये न बेख़बर, सबसे पहले पाइये हर बड़ी ख़बर, जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से Join Now


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *