सीएनई संवाददाता अल्मोड़ा, 29 अगस्त। यहां महिला थाना में धारा-354, 363, 366, 376, 511 भादवि एवं एससी—एसटी एक्ट के तहत पंजीकृत अभियोग का फरार आरोपी गोविंद सिंह बिष्ट पुत्र हर सिंह निवासी मटेला अल्मोड़ा आख्रिरकार 18 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया।
महिला थानाध्यक्ष श्वेता नेगी ने बताया कि पुलिस लगातार नजर रखे हुए थी। सुरागरसी—पतारसी के बाद आरोपी गोविंद सिंह बिष्ट को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। जिसे अब न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। सालों बाद पकड़े गए इस व्यक्ति की उसकी पत्नी व बेटे से शिनाख्त भी कराई। पुलिस टीम मेंं उप निरीक्षक सौरभ भारती, कांस्टेबल धीरज, निर्मला बिष्ट शामिल थीं। गौरतलब है कि यह आरोपी 2002 से फरार था। महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि इस आरोपी को न्यायालय ने 6 अगस्त 2004 को मफरूर घोषित किया था।
अल्मोड़ा : 18 साल बाद दबोचा फरार आरोपी
सीएनई संवाददाता अल्मोड़ा, 29 अगस्त। यहां महिला थाना में धारा-354, 363, 366, 376, 511 भादवि एवं एससी—एसटी एक्ट के तहत पंजीकृत अभियोग का फरार आरोपी…