अल्मोड़ा: लो ! ‘‘बाहर से एंबुलेंस और अंदर पेसेंट की जगह 2.88 लाख की मदिरा‘‘, फरार चालक सोनीपत से गिरफ्तार, क्या था पूरा मामला, पढ़िये पूरी खबर

अल्मोड़ा। तस्करी के लिए तस्कर कोई भी जतन कर सकता है। ऐसा एक नमूना अल्मोड़ा में पकड़ा गया। जिस टवेरा वाहन से पुलिस ने 2.88…

अल्मोड़ा। तस्करी के लिए तस्कर कोई भी जतन कर सकता है। ऐसा एक नमूना अल्मोड़ा में पकड़ा गया। जिस टवेरा वाहन से पुलिस ने 2.88 लाख रूपये की अंग्रेजी शराब बरामद की थी। यह वाहन को पूरी तरह एंबुलेंस का रूप दिया गया था और अंदर मरीज की जगह शराब भरी थी। मौके से फरार चालक को अल्मोड़ा पुलिस सोनीपत से गिरफ्तार कर ले आई है।

मामले के अनुसार 17 जुलाई, 2020 को पुलिस की बेस चैकी के प्रभारी उप निरीक्षक सन्तोष देवरानी की पुलिस टीम ने सूचना पर अल्मोड़ा की धार की तूनी में मैग्नेसाइट कार्यालय के समीप वाहन टवेरा संख्या यूके-07पी0-3113 से 1152 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की थी। जिसकी कीमत लगभग दो लाख अठासी हजार रूपये आंकी गई है, लेकिन वाहन चालक मौके से फरार हो गया था। मजेदार बात ये है कि जिस टबेरा वाहन में मदिरा ढोई जा रही थी, उसे एंबुलेंस जैसा बनाया गया था। जांच में पता चला कि यह एंबुलेंस फर्जी है, ताकि एंबुलेंस समझकर कोई कुछ भी शक नहीं कर पाए।

? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?

इस सम्बन्ध में कोतवाली में धारा-60/72 आबकारी अधिनियम के तहत उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया और उप निरीक्षक सौरभ भारीत ने इसकी विवेचना की जा रही थी। गहन विवेचना करते हुए सभी सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गई और इसकेे उपरान्त उप निरीक्षक सौरभ भारती एवं कांस्टेबिल त्रिलोक सिंह ने आरोपी चालक अमित सिंह (19 वर्ष) पुत्र सरूप सिंह निवासी भटगांव, मालीयान थाना सोनीपत हरियाणा को सोनीपत हरियाणा से स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया। अल्मोड़ा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र चैधरी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ पर बताया वह उक्त वाहन को चलाता है तथा वह अपने वाहन स्वामी को बताये बिना ही हरियाणा मार्का शराब भरकर पिथौरागढ़ बेचने ले जा रहा था। गिरफ्तार चालक को पुलिस द्वारा यहां न्यायालय में पेश किया जा रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *