लालकुआं। बीते दिनों गोला रोड स्थित तीन दुकानों में हुई चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया है। पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई चल रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों गोला रोड स्थित कोई तीन दुकानों में चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सुभाष नगर बेरियल के पास से चैकिंग के दौरान गोविंद राम पुत्र राम गोपाल निवासी बंडिया थाना किच्छा दबोच लिया।
पुलिस टीम ने कोतवाल सुधीर कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहताश कुमार सागर, उप निरीक्षक इन्द्रजीत सिंह, कोस्टबल तरूण मेहता मौजूद रहे।