दुबई के अबूधाबी में हूती विद्रोहियों द्वारा किये गये ड्रोन अटैक में एक ऑयल टैंकर्स में हुए जोरदार विस्फोट के बाद 2 भारतीय समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं आधे दर्जन गम्भीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं।
अबूधाबी में इस हमले की भारतीय राजदूत संजय सुधीर ने पुष्टि करते हुए बताया कि प्राथमिकता के आधार पर भारतीयों की पहचान करने के प्रयास किये जा रहे हैं। मरने वालों में 02 भारतीय हैं, जबकि एक पाकिस्तानी नागरिक भी मारा गया है।
इधर सऊदी की सरकारी समाचार एजेंसी ने यह जानकारी साझा की है। बताया जा रहा है कि हूती विद्रोहियों ने अबू धाबी में हमला कर आतंकी वारताद की है। यह हमला एक तेल टेंकर में हुआ। जिसके बाद हुए विस्फोट में लोग मारे गये हैं।
जानकारी यह आ रही है कि यमन के हूती विद्रोहियों ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। ईरानी समर्थित हूती विद्रोहियों ने आगे भी हमले करने की बात कही है, लेकिन अभी तक अबूधाबी पुलिस ने इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया है। हालांकि न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए संयुक्त अरब अमीरात में भारत के राजदूत संजय सुधीर ने कहा कि मारे गये भारतीयों की पहचान होने के बाद उनके परिजनों को सूचित किया जायेगा। यह घटना गत दिवस सोमवार की है, लेकिन अभी तक मारे गये भारतीयों के विषय में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है।