देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना दस हजारी हो गया है। आज 389 नए पाजिटिव केसों के साथ कोरोना ने यह इतिहास गढ़ा है। आज प्रदेश में नौ कोरोना संक्रमितों ने दम भी तोड़ा। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 134 हो गई है। आज 167 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भीे भेजा गया। अब प्रदेश में 3547 लोग कोरोना संक्रमण का अलग अलग चिकित्सालयों में इलाज करवा रहे हैं। प्रदेश में आज तक कुल
10021 लोग कोरोना के संक्रमण का शिकार हो चुके हैं।
आज सबसे ज्यादा कोरोना के पाजिटिव केस हरिद्वार में पाए गए। यहां 178 नए मामले सामाने आए। इनमें 69 लोग पुराने कोरोना संक्रमितो के संपर्क में आकर पाजिटिव हुए हैं। जबकि 109 लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री के बारे में विभाग को फिलहाल पता नहीं हैं। दूसरे स्थान पर उधमसिंह नगर आया है। यहां आज 110 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 38 लोग पुराने कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आकर पाजिटिव हुए हैं। पांच लोग जुखाम बुखार की शिकायत लेकर चिकित्सालय गए थे। 67 का यात्रा इतिहास अभी विभाग के पास नहीं है। देहरादून में आज 41 कोरोना के नए मामले आए हैं। इनमें से 14लोग पुराने कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आकर पाजिटिव हुए हैं। 27 का यात्रा इतिहास विभाग के पास अभी नहीं है।
नैनीताल में आज 25 नए कोरोना संक्रमण के मामले हैं यह सभी लोग पुराने कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आकर पाजिटिव हुए हैं। पिथौरागढ़ में दस लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनका यात्रा इतिहास विभाग के पास अभी नहीं है। टिहरी में आज सात लोग कोरोना संक्रमित मिले। सभी के यात्रा इतिहास के बारे में अभी विभाग को जानकारी नहीं है। चमोली और अल्मोड़ा में छह —छह लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। अल्मोड़ा में तीन 3 लोग पुराने कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आकर पाजिटिव हुए हैं और तीन लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री के बारे में विभाग को फिलवक्त जानकारी नहीं है। चमोली के सभी पाजिटिवों की ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी विभाग के पास अभी नहीं है। चंपावत में तीन लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। सभी की ट्रेवल हिस्ट्री विभाग के पास अभी नहीं है। उत्तरकाशी में आज दो नए मामले आए। उनकी भी विभाग के पास अभी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। रुद्रप्रयाग में एक मात्र मामला सामने आया लेकिन इसकी भी ट्रेवल हिस्ट्री विभाग के पास अभी नहीं है।
आज नौ कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई । एम्स में आज दम तोड़ने वाले दोनों लोगों की जानकारी हम पहले ही अपने पाठकों को दे चुके हैं। एसएमआई देहरादून में एक 55 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ा है। एसटीएच में 87 वर्ष का वृद्ध, 38 साल की महिला और 58 वर्षीय दो, 68 वर्षीय बुजुर्ग और 34 वर्ष के कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने अंतिम सांसा ली।