कालाढूंगी। बुधवार की सुबह कालाढूंगी मुख्य बस स्टैंड पर तेज रफ्तार से आ रही एक कार से एक व्यक्ति कुचल गया। हादसे के बाद कार चालक भाग निकाला। घायल को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उसे हल्द्वानी रैफर कर दिया गया। बाद में उसकी हल्द्वानी में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गुलजारपुर बंकी में किसी काश्तकार के यहां कार्य करने वाला अधेड़ नेपाली व्यक्ति किसी कार्य से बस स्टैंड पर गया था। जिसका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं बताया जा रहा है। उक्त व्यक्ति को एक तेज रफ्तार कार रौंदते हुए फरार हो गयी। अचानक हुई घटना के बाद लोगों की समझ में नहीं आया कि वह क्या करें। उसे गंभीर हालत देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर कालाढूंगी पुलिस ने जानकारी ली और घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार करने के बाद हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।
।
कालाढूंगी न्यूज : तेज रफ्तार कार ने कुचला श्रमिक, हल्द्वानी में तोड़ा दम
RELATED ARTICLES