हल्द्वानी। हिल्स वन एंटरटेन्मेंट के बैनर तले बनी उत्तराखंडी पृष्ठ भूमि पर बनी हिंदी फिल्म केदार का टीजर व पोस्टर नई दिल्ली में एक समारोह के बीच जारी हो गया है।
फिल्म मुख्य किरदार निभा रहे कलाकार देवाधामी ने बताया कि केदार एक एक आम उत्तराखंडी युवक की कहानी है जो जिंदगी में मिलने वाली चुनौती को स्वीकार करके अपने लक्ष्य को हासिल करता है। उन्होंने बताया कि केदार उत्तराखंडी पृष्ठ भूमि पर बनी ऐसी फिल्म है जिसे देखकर उत्तराखंड के युवाओं के जुझारूपन का पता चलता है। जो कि उत्तराखंड की सबसे बड़ी ताकत है। देवाधामी इससे पहले छोल्यार फिल्म लेकर दर्शकों के सामने आए थे।
इस अवसर पर फिल्म के देवा धामी , अभिनेत्री नैना सिंह, संयोगिता ध्यानी, फिल्म के प्रोडूसर यशिका बिष्ट, अनुराग कौशल, प्रख्यात साहित्यकार डॉ हरिसुमन बिष्ट, न्यूज वन इंडिया चैनल के सीईओ शांतनु शुक्ला, गणेश रौतेला, प्रसिद्ध लोक गायक सत्येंद्र परिण्डियाल एवं गोपाल मठपाल उपस्थित रहे।
केदार फिल्म दिनांक 16 April 2021 में रिलीज़ होगी