हल्द्वानी। टीम थालसेवा ने आज शहर के बैगर्स और फुटपाथ में बैठे कारोबारियों को धूप से बचने के लिए छतरी छांव दी। पचास से ज्यादा लोगों को आज छाते वितरित किये गए। टीम थालसेवा की ओर से राजीव बग्गा, अतुल वर्मा, विक्रांत मानसेरा और प्रताप सिंह ने ये सेवा कार्य किया। इसके पीछे उद्देश्य गरीबों को बारिश धूप से राहत देना है, इन बैगर्स को टीम थालसेवा अपनी वैन से भोजन भी पहुंचा रही है।
हल्द्वानी न्यूज : टीम थाल सेवा ने बांटे भिखारियों व फुटपाथ पर बैठे दुकानदारों को छाते
हल्द्वानी। टीम थालसेवा ने आज शहर के बैगर्स और फुटपाथ में बैठे कारोबारियों को धूप से बचने के लिए छतरी छांव दी। पचास से ज्यादा…