पीयूष मिश्रा
अयोध्या। जनपद के उर्वरक प्रतिष्ठानों पर जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम ने छापामार कार्रवाई की। इस दौरान प्रतिष्ठान बंद कर गायब होने वाले 2 प्रतिष्ठानों का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। आशा कुसुम एग्री क्लीनिक बिजनेस केंद्र मसौधा व साधन सहकारी समिति कैल भदरसा का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। इस दौरान 42 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया था। टीम ने 22 संदिग्ध उर्वरक के नमूने व 7 कृषि रक्षा रसायन के नमूने लेकर जांच को भी भेजे हैं। उर्वरक केंद्रों की जांच के लिए डीएम के निर्देश पर टीम गठित की गई है।
आप भी भेज सकते हैं अपने हाथों से लिखी हुई कहानी। पसंद आने पर हम सुनाएंगे उसे अपने यू ट्यूब चैनल पर, तो फिर देरी किस बात की लिख भेजिए एक बढिया सी कहानी, जिसकी समय सीमा पांच से दस मिनट के बीच की हो।