बड़ी ख़बर : चुनावी तैयारियों या आचार संहिता से प्रभावित नही होगी शिक्षक भर्ती : शिक्षा मंत्री

सीएनई रिपोर्टर भर्ती प्रक्रिया में हो रही देरी पर ​डीएलएड प्रशिक्षितों में असंतोष, शिक्षा मंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल, यह मिला आश्वासन….. देहरादून। डायट डीएलएड संघ…




सीएनई रिपोर्टर

भर्ती प्रक्रिया में हो रही देरी पर ​डीएलएड प्रशिक्षितों में असंतोष, शिक्षा मंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल, यह मिला आश्वासन…..


देहरादून। डायट डीएलएड संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय से मुलाकात कर भर्ती प्रक्रिया में हो रही देरी में असंतोष जाहिर करते हुए उन्हें सरकार द्वारा किये गये वायदे की याद दिलाई। शिक्षा मंत्री आश्वस्त किया कि ​जल्द ही इस संबंध में बातचीत के लिए शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जायेगी।

Uttarakhand : सिक्योरिटी गार्ड ने बैंक मैनेजर को पीटा, लिफ्ट में कुत्ता ले जाने को लेकर हुआ विवाद , पत्नी ने कोतवाली में दी तहरीर

डीएलएड प्रशिक्षितों ने कहा कि उन्हें सरकार ने डीएलएड कराया है और इसे पूरा हुए दो वर्ष बीत चुके हैं लेकिन अभी भी भर्ती प्रक्रिया के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। प्रतिनिधिमण्डल द्वारा मंत्री के समक्ष यह आशंका भी जताई गई कि आगामी महीनों में विभागीय कार्मिक चुनावी तैयारियों में लग जाएंगे और भर्ती लंबे समय तक लटक जाएगी। संघ ने इस बात पर नाराजगी जताई कि विभाग ने खुद एक कैलंडर जारी कर जिलों को जून अंत तक नियुक्ति पत्र प्रदान करने के निर्देश दिए थे, लेकिन वर्तमान तक एक भी जिले ने कैलंडर अनुसार कार्यवाही नहीं करी है।

रोचक ख़बर : जेल से छूटा तो “तमंचे पर करने लगा डिस्को”, जश्न मनाया करी हवाई फायर, पुलिस ने दोबारा पकड़ भेज दिया जेल

शिक्षा मंत्री ने बेरोजगारों को आश्वासन दिया कि वर्तमान सरकार द्वारा जो भी भर्तियां निकाली गई हैं, उन्हें वर्तमान सरकार द्वारा ही प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा। इस हेतु बहुत जल्द शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की जाएगी जिसमें प्रमुख व प्राथमिक बिन्दु लंबित प्राथमिक शिक्षक भर्ती का होगा। समीक्षा बैठक में जो भी समस्याएं सामने आएंगी, उनके त्वरित निस्तारण हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा।

जिला स्तर पर डाटा एंट्री के कार्य में हो रही देरी पर उन्होंने चिंता जताई तथा आश्वासन दिया कि इन सभी बिंदुओं पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने इस बात पर बेरोजगारों को आश्वस्त किया कि किसी भी हाल में चुनावी तैयारियों अथवा आचार संहिता के चलते भर्ती में देरी नहीं होगी और जल्द ही इसे पूरा किया जाएगा।

Uttarakhand : प्रेम दीवानी लड़की ने पुलिस से मांगी मदद, कहा “मेरी शादी करवा दो !” फिर पुलिस ने क्या किया, पढ़िये यह ख़बर….

संघ के सदस्यों द्वारा हर हाल में जुलाई माह में भर्ती को पूरा करने का अनुरोध शिक्षा मंत्री से किया गया जिस पर उन्होंने सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया और निश्चिंत किया की भर्ती के सभी गतिरोधों को समीक्षा बैठक के बाद दूर कर लिया जाएगा और बहुत जल्द ही वर्तमान सरकार द्वारा सभी पात्र उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र निर्गत किए जाएंगे।

शिक्षा मंत्री से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमण्डल में डायट डीएलएड संघ के योगेश जोशी, मनोज कालाकोटी, हिमांशु जोशी, गोपाल दानू, श्वेता, गुरप्रीत आदि मौजूद रहे।

Corona Update : उत्तराखंड में एक्टिव केसों की संख्या 28371, आज 3039 मरीज हुए ठीक, 44 की मौत

Uttarakhand : कोरोना कर्फ्यू : आ गया लिखित आदेश ! सुबह 08 से 01 बजे तक खुलेंगी राशन की दुकानें, अन्य दुकानों का भी तय हुआ अलग—अलग समय और दिन, पढ़िये पूरी ख़बर (Full SOP)

उत्तराखंड — सागर हत्याकांड : अंतरराष्ट्रीय पहलवान सुशील कुमार का सामने आया उत्तराखंड कनेक्शन, पढ़िये पूरी ख़बर….

उत्तराखंड : जानलेवा हुआ ब्लैक फंगस, म​हिला सहित 02 मरीजों की मौत, मृतकों में एक पिथौरागढ़ निवासी

बड़ी ख़बर : चुनावी तैयारियों या आचार संहिता से प्रभावित नही होगी शिक्षक भर्ती : शिक्षा मंत्री

कोई natural calamity नही चीन का Chemical weapon है कोरोना वायरस, ब्रिटिश Scientists ने किया दावा, अमेरिकी राष्ट्रपति ने मंगाई रिपोर्ट

Uttarakhand : महिला की Fake Facebook और instagram आईडी से उसकी Friend list में गंदे वी​डियो और मैसेज भेजने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे, महज 21 साल का है आरोपी

Uttarakhand : हो गया फैसला, एक हफ्ता और रहेगा कोरोना कर्फ्यू, दुकानों के खुलने की समयसीमा बढ़ाई


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *