Big Breaking Almora : महिला ने फांसी लगा दे दी जान, युवक ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन, हालत स्थिर

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां धारानौला में एक महिला ने घरेलू विवाद के चलते घर के एक कमरे के भीतर ही फांसी लगाकार अपनी जान दे दी। वहीं बागेश्वर में एक युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया है। अल्मोड़ा के धारानौला में पुलिस ने मौके पर जाकर महिला के शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार यहां धारानौला के विश्वनाथ मार्ग में सीमा सनवाल 38 साल पत्नी विमल सनवाल ने आज शाम अपने घर के भीतर ही एक कमरे में फांसी का फंदा लगा अपनी जान दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का कारण कोई घरेलू विवाद बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार महिला नगर के एक प्रतिष्ठित निजि स्कूल में शिक्षिका रही है। वहीं बागेश्वर में एक युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया है। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया है। जहां चिकिक्सकों की टीम उपचार में जुटी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक गैरखेत, कपकोट, बागेश्वर निवासी नरेंद्र सिंह उम्र 38 वर्ष पुत्र स्व. केदार सिंह ने आज दोपहर किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आये। चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत फिलहाल स्थिर बनी है।