बागेश्वर: तारा बनी तीज क्वीन, श्रृंगार में खष्टी रही अव्वल

✍️ पुलिस परिवार की महिलाओं के लिए हरियाली तीज महोत्सव आयोजित सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: बागेश्वर पुलिस परिवार की महिलाओं एवं महिला कर्मियों के लिए कोतवाली…

तारा बनी तीज क्वीन, श्रृंगार में खष्टी रही अव्वल


✍️ पुलिस परिवार की महिलाओं के लिए हरियाली तीज महोत्सव आयोजित

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: बागेश्वर पुलिस परिवार की महिलाओं एवं महिला कर्मियों के लिए कोतवाली परिसर में हरियाली तीज का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें तारा गोस्वामी तीज क्वीन बनीं, जबकि श्रृंगार प्रतियोगिता में खष्टी बिष्ट प्रथम स्थान पर रही।

मुख्य अतिथि भगवती नेगी ने प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया। इसमें पुलिस परिवार की महिलाओं, महिला कर्मियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। इसके बाद तीज क्वीन प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों ने रैंप वॉक कर तीज क्वीन प्रतियोगिता में बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में युवतियों और महिलाओं द्वारा रंग-बिरंगे परिधानों में हरियाली तीज के लोकगीतों की धुन में थिरकर पर्व का आनन्द लिया गया। सोलह श्रृंगार प्रतियोगिता में एसआई खष्टी बिष्ट प्रथम स्थान पर रही।

बैलून प्रतियोगिता व सबसे बड़ा जूड़ा प्रतियोगिता में मीना आर्या, मेहंदी प्रतियोगिता में रोशनी प्रथम, सबसे लंबे बाल प्रतियोगिता में प्रतिमा कठायत प्रथम स्थान पर रही। तारा गोस्वामी को तीज क्वीन के खिताब से नवाजा गया। नीमा व मधु सैनी द्वितीय स्थान पर रहे। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रतिसार निरीक्षक प्रताप सिंह नेगी, एसआई मीना रावत, आशा बिष्ट, निर्मला पटवाल, तथा शांति पंत की भूमिका अहम रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *