सीएनई सहयोगी, सोमेश्वर
सोमेश्वर तहसील अंतर्गत ताकुला बाजार में आज व्यापार मंडल ताकुला के तत्वावधान में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से सेनेटाइजेशन अभियान चला। बाजार समेत विभिन्न कार्यालयों को सेनेटाइज किया गया।
अभियान के तहत बाजार समेत ताकुला में स्थित जिला सहकारी बैंक शाखा, गैस सर्विस, प्राथमिक स्वास्थ केंद्र, डाकघर, बाल विकास विभाग कार्यालय, पंचायत घर आदि जगहों पूरी तरह सैनेटाइजेशन किया गया। अभियान में विशेष रूप सहयोग करने के लिए व्यापार मंडल ताकुला के अध्यक्ष जगदीश सुयाल, ग्राम प्रधान अमखोली प्रमोद वर्मा, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष दीपक सुयाल, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष पूरन सुप्याल, व्यापार मंडल महामंत्री गजराज, नारायण सिंह, व्यापार मंडल मंत्री विजय वर्मा, भाजपा मंडल महामंत्री प्रदीप नगरकोटी आदि जुटे रहे। साथ ही व्यापार मंडल की ओर से अपील की गई कि व्यापारी अब कल यानी 1 मई से अपने प्रतिष्ठान खोल सकते हैं। ज्ञात रहे कि पूर्व तय कार्यक्रम के अनुसार ताकुला में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद चल रहे थे।
उत्तराखंड : कोरोना ने पिछले 24 घंटे में 122 की ले ली जान, 5 हजार 654 नए संक्रमित
Big News : खामोश हो गया पूरे देश को जगाने वाला पत्रकार, मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदान का निधन
Breaking : अल्मोड़ा में कोरोना का कहर जारी, आज मिले 155 नए केस, 54 लोकल के, 24 घंटे में 06 की मौत
कोरोना वायरस को मजाक समझने वाले या हल्के में लेने वालों के लिए यह ख़बर एक बड़ी सीख है।