Bageshwar News: जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारें—पंत, सीडीओ ने बैठक लेकर की योजनाओं की समीक्षा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत ने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं का धरातल पर उतारना प्रत्येक अधिकारी की जिम्मेदारी है। उन्होंने बैंक…




सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत ने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं का धरातल पर उतारना प्रत्येक अधिकारी की जिम्मेदारी है। उन्होंने बैंक रहित गांव, केंद्र में बैंकिंग सेवाएं, बीसी समीक्षा बाधाएं और समाधान, डिजिटल बैंकिंग आदि की समीक्षा की और लक्ष्य के सापेक्ष स्वरोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
विकास भवन सभागार मे आयोजित जिला स्तरीय पुनरीक्षण सह जिला सलाहकार एवं समन्वय समिति की बैठक में सीडीओ ने विभिन्न विभागों की संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने पात्रों को उपलब्ध कराए गए ऋण की भी योजनावार समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न उर्जा स्रोत एवं अनुदान, वार्षिक ऋण योजना, फसल ऋण योजना, कृषि मियादी ऋण, लघु उद्योग सेवा व्यवसाय क्षेत्र, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना तथा वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजनाओं आदि पर बैंकों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बैंकों को जो आवेदन प्राप्त हुए हैं। वह त्वरित गति से कार्रवाई करेंगे। बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अधिकाधिक अवसर उपलब्ध कराएं जाने हैं। उन्होंने कहा कि जिन बैंको का ऋण जमा अनुपात लक्ष्य से कम हैं वे इसमें त्वरित गति से सुधार लाए। बैठक में जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार वर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. उदय शंकर, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी केएस कर्म्याल, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या, मुख्य कृषि अधिकारी वीपी मौर्या, निदेशक आरसेटी डीएस गुंज्याल आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *