NainitalPoliticsUttarakhand
लालकुआं न्यूज : सेना के शहीदों को वार क्रिमनल बताने वाली जेएनयू की छात्रा माहूर के खिलाफ पुलिस को सौंपी तहरीर
लालकुआं। जम्मू कश्मीर में शहीद हुए सेना के अधिकारियों और जवानों को वार क्रिमनल बताने वाले जेएनयू की छात्रा माहूर परवेज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए भाज युवा मोर्चा के लालकुआं मंडल अध्यक्ष धीरज सम्मल उर्फ बाबी ने कोतवाली लालकुआं में तहरीर दी है।
उन्होंने तहरीर में कहा है कि जब पूरा देश अपने वीर जवानों की मृत्यु पर शोक मना रहा है ऐसे में जेएनयूकी छात्रा माहूर सममल उन्हें सोशल मीडिया पर वार क्रिमनल कह रही हैं। उन्होंने कोतवाली पुलिस से इस मामल में परवेज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।