सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
देश भर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान ‘ब्लैक फंगस’ जैसी बला से जहां पूरा देश जूझ रहा है, वहीं देहरादून के बाद एक कोरोना मरीज में इस बीमारी के जैसे लक्षण देखे गये हैं। चिकित्सकों की टीम ने संदेह होने पर जांच के लिए सेंपल हल्द्वानी भेज दिया है।
आपको बता दें कि कई कोरोना मरीजों के ठीक होने के बाद ब्लैक फंगस देश के कई हिस्सों में जाने लेने लगा है। यह भयानक बीमारी इंसान के लिए बहुत कष्टकारी है। देहरादून में इसके दिखाई देने की पुष्टि पहले ही हो चुकी है। अब अल्मोड़ा में इसके दखाई देने से डॉक्टर हैरान हैं।
अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. अमित आर्या से मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा के अस्पताल के एक डॉक्टर के 64 साल के बुजुर्ग पिता की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें बेस के कोविड अस्पताल बेस में भर्ती किया गया।
तीन दिन पहले अचानक उनकी आंख में सूजन और तेज सर दर्द की शिकायत बढ़ गई। उनका सीटी स्कैन कराया गया। उन्होंने बताया कि सीटी स्कैन में ब्लैक फंगस के लक्षण पाए गए। वह कोरोना संक्रमित होने के साथ ही शुगर के मरीज भी हैं।
चिकित्सक ने बताया कि यहां पर ब्लैक फंगस की जांच की सुविधा नही होने पर मरीज को ब्लैक फंगस का संदिग्ध मरीज मानते हुए सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। हालांकि ब्लैक फंगस की पुष्टि अभी नही हो पाई है। इसके लिए हल्द्वानी से जांच रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।
Almora Breaking : नगर के व्यापारी की माता सहित दो महिलाओं की मौत