सीएनई रिपोर्टर, किच्छा
जनपद उधम सिंह नगर के किच्छा कोतवाली क्षेत्र में एक रिटायर्ड पीसीएस अफसर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उनका शव सड़ी—गली हालत में उनके आवास पर बरामद हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किच्छा कोवाली क्षेत्र के बंडिया में एक मकान से सड़ा-गला शव मिलने की सूचना पर अचानक हड़कंप मच गया। लोगों द्वारा महसूस किया गया कि एक घर से तीव्र दुर्गन्ध आ रही है। अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस को सूचित किया किया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि घर भीतर से लॉक है। अतएव पुलिस को दरवाजा तोड़कर दाखिल होना पड़ा।
पुलिस ने भीतर प्रवेश करने पर पाया कि एक शव सड़ी—गली अवस्था में घर के भीतर पड़ा है। यह शव बिस्तर पर पड़ा था, चारपाई पर मच्छरदानी भी लगी हुई थी। तहकीकात में मालूम पड़ा कि मृतक उत्तर प्रदेश के सेवानिवृत्त पीसीएस अधिकारी हैं। पुलिस ने बताया कि शव की पहचान उत्तर प्रदेश के एडिशनल डायरेक्टर ऑफ एंप्लॉय एक्सचेंज के पद से सेवानिवृत्त 67 साल के रामकृत के रूप में हुई है। वह लंबे समय से अपने निवास में अकेले रह रहे थे, जबकि उनके बच्चे और पत्नी उत्तर प्रदेश के बस्ती में रहते हैं। रिटायर्ड पीसीएस रामकृत 31 दिसंबर 2016 में निदेशक सेवायोजन कार्यालय बस्ती उत्तर प्रदेश के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। उन्हें किच्छा में रहते हुए एक साल का समय हो चुका था। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है।
हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उनकी मौत की वजह क्या रही होगी। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। हालांकि आशंका यह भी जाहिर की जा रही है कि दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई होगी। चूंकि वह घर में अकेले रहते थे अतएव उनकी मृत्यु का किसी को पता नहीं चल पाया होगा। अलबत्ता पुलिस जांच पूरी होने तक स्पष्ट रूप से कुछ कहा नहीं जा सकता। पुलिस ने मृतक के पुत्र अवनीश को फोन पर मामले की जानकारी दी। आज शुक्रवार उनके परिजन पहुंच चुके हैं।