किच्छा। महिला उत्पीड़न व दहेज के लिए महिलाओं की हत्या की घटनाओं पर तमाम प्रयासों के बाद भी रोक लगती नजर नहीं आ रही है। आए दिन दहेज की कुप्रथा पर नवविवाहिता की बलि चढ़ रही है। किच्छा के निकटवर्ती ग्राम में दहेज की खातिर एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला प्रकाश में आया है। मृतका के परिजनों ने पति सहित ससुरालियों पर दहेज में दो लाख की नगदी तथा बुलेट मोटर साइकिल ना दिए जाने के चलते पुत्री की हत्या का आरोप लगाते हुए घटना की निष्पक्ष जांच करने तथा आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की गुहार लगाई है।
फिलहाल पुलिस ने मृतका के परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच व कार्यवाही शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में किच्छा कोतवाली अंतर्गत ग्राम फिरोजपुर निवासी इरशाद अली पुत्र रहमान शाह ने कहा कि उसने अपनी पुत्री फरीन का विवाह ग्राम कटहरा, गऊघाट, कोतवाली किच्छा, जिला उधम सिंह नगर निवासी मोहम्मद आलिम उर्फ मनीष पुत्र जमील अहमद के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से किया था और अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज देकर पुत्री को विदा किया।
पीड़ित इरशाद अली ने कहा कि विवाह के 10 दिन बाद ही ससुराल पक्ष के लोगों ने पुत्री फरीन पर दो लाख नगद तथा बुलेट मोटर साइकिल लाने की मांग करते हुए दबाव बनाना शुरू कर दिया और फरीन को प्रताड़ित करने लगे। पुत्री फरीन ने पिता इरशाद अली को मामले की जानकारी देने के बाद उन्होंने ससुरालियों से बात करते हुए अपनी गरीबी का हवाला दिया तथा लॉकडाउन खुलने के बाद मांग पूरी करने का भी भरोसा दिलाया। पीड़ित इरशाद अली ने कहा कि जल्द मांग पूरी करने का भरोसा दिलाये जाने के बावजूद भी ससुरालियों द्वारा लगातार फरीन को परेशान किया गया और जान से मारने की धमकी दी गई।
उन्होंने कहा कि ससुराली यही कहते थे कि उनका भाई तौफीक अहमद पुत्र नबी शाह ग्राम का प्रधान है, इसीलिए हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। पुलिस को दी तहरीर में इरशाद अली ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के तौफीक अहमद पुत्र नबी अहमद, नबी अहमद पुत्र मरदान शाह, आलिम पुत्र जमील अहमद, जमील अहमद पुत्र मरदान शाह, नफीसा बेगम पत्नी जमील अहमद आदि आरोपियों ने एक राय होकर 30 सितंबर की देर रात्रि पुत्री फरीन को बेरहमी से प्रताड़ित करने के बाद उसकी हत्या कर दी और सुबह परिजनों को यह सूचना दी कि स्वास्थ्य खराब होने के बाद फरीन की मौत हो गई है,
जबकि फरीन को कोई बीमारी नहीं थी और वह पूरी तरह से स्वस्थ थी। मृतका के पिता ने कहा कि पुत्री की मौत की सूचना पर जब यह लोग शव लेने पुत्री के ससुराल पहुंचे तो आरोपियों ने उनके साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज की और कहा कि अपनी बेटी के शव को उठाकर यहां से ले जाओ नहीं तो हम लोग तुम्हें भी यही मार देंगे। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतका के पिता ने शंका जाहिर करते हुए कहा कि आरोपी दबंग किस्म के धनवान लोग हैं तथा अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी छेड़छाड़ कर सकते हैं। उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।
रुद्रपुर : महिला के पति का गला रेतने वाला अधेड़ आशिक गिरफ्तार, गला रेत कर फेंक दिया था खेत में