सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
भले ही जिले में जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए हर संभव प्रयास चल रहे हैं और जागरूकता के साथ सैंपलिंग व वैक्शीनेशन कार्य भी चल रहा है। इसके बावजूद इस बीच कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है। आज जिले में 40 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव केस प्रकाश में आए हैं। जनपद में वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या 82 हो गई है।
प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को जिले में प्रकाश में आए 40 कोरोना पॉजिटिव केसों में से 30 हवालबाग क्षेत्र, 09 रानीखेत तथा 01 केस द्वाराहाट क्षेत्र का है। अब तक जिले में कुल 12102 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से 11840 व्यक्ति कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं।
जिलाधिकारी की अपील
जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने जनपद के आम नागरिकों से अपील की है कि वे कोविड के संबंध में समय—समय पर जारी दिशा निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने अनावश्यक घर से बाहर नहींं निकलने, समारोहों में निर्धारित संख्या में हिस्सा लेने, सामाजिक दूरी बनाए रखने व समय—समय पर हाथ धोते रहने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि प्रतयेक व्यक्ति को अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करना है और
किसी भी प्रकार के लक्षण होने पर तुरंत अपनी कोरोना जांच कराने की अील की है।