सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक उत्तराखंड पुष्कर ज्योति द्वारा जारी आदेश के तहत अभिसूचना इकाई अल्मोड़ा में कार्यरत उप निरीक्षक सुरेश चंद्र आर्य पुत्र जगत राम आर्य की निरीक्षक अभिसूचना के पद पर पद पर पदोन्नति हो गई है। ज्ञातव्य हो कि मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड से आज जारी आदेश में 32 कार्मिकों को पदोन्नति का लाभ मिला है, जिनमें से एलआईयू अल्मोड़ा से सुरेश चंद्र शामिल हैं। विभागीय चयन समिति द्वारा की गई संस्तुति के आधार पर उनका प्रमोशन हुआ है। उल्लेखनीय है कि सुरेश चंद्र की एक कर्तव्यनिष्ठ कार्मिक के रूप में अपनी अलग पहचान है। उनकी पदोन्नति पर पुलिस कार्यालय में कार्यरत समस्त स्टॉफ व गणमान्य नागरिकों ने हर्ष जताया है। हम सीएनई परिवार की ओर से उन्हें पदोन्नति पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं।
पढ़िये संबंधित ख़बर, नीचे दिए लिंक पर करें क्लिक —