मनाली। भारतीय जनता पार्टी के सांसद एवं हिंदी फिल्मों के धाकड़ अभिनेता सनी देओल कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उन्हें आज मनाली से मुबई जाना था। लेकिन कोरोना पाजिटिव आने के बाद उनका यह कार्यक्रम फिलहाल टल गया है। अब वे दस दिन तक मनाली में ही होम आइसोलेशन में रहेंगे। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उनके गले में खराश है और हल्का बुखार भी है। कोरोना के लक्षण दिखने पर उनका टेस्ट कराया गया था और उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आ गई। सनी ने स्वयं ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
सनी मनाली के समीप वामतट मार्ग पर पिछले कई वर्षों से पूर्व विधायक चंद्रसेन ठाकुर के पुत्र के कॉटेज में बतौर किराएदार रहते हैं। सर्दियों के दौरान वे मनाली में ही रहते हैं। इस साल भी मुंबई में कोरोना के कहर के बाद मनाली पहुंचे थे। लेकिन यहां आकर भी कोविड-19 से बच नहीं सके।
ब्रेकिंग हिमाचल : सांसद व धाकड़ अभिनेता सनी देओल हुए कोरोना संक्रमित, अब मनाली में दस दिन रहेंगे आइसोलेशन में
मनाली। भारतीय जनता पार्टी के सांसद एवं हिंदी फिल्मों के धाकड़ अभिनेता सनी देओल कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उन्हें…