AlmoraUttarakhand
अल्मोड़ा : बेतालेश्वर में शंकर गिरी महाराज की पुण्यतिथि पर सुंदरकांड—भंडारा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सिद्ध बाबा शंकर गिरी महाराज की 10 वीं पुण्यतिथि पर यहां बेतालेश्वर मंदिर में सुंदरकांड व भंडारे का आयोजन हुआ। इस अवसर पर भजन—कीर्तन की धुन से मंदिर परिसर गुंजायमान रहा।
भंडारे में काफी संख्या में भक्तगणों ने आकर प्रसाद ग्रहण किया। उधर सांई बाबा मंदिर में भी पूजा—अर्चना के बाद भोज लगाया गया। इस अवसर पर प्रेम बल्लभ पांडे, पुष्कर कनवाल, हरिकिशन कपूर, कन्नू महाराज, नरेंद्र कनवाल, कैलाश तिवारी महाराज, समिति के अभय साह आदि मौजूद रहे।