सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं उपचार के लिए अल्मोड़ा जनपद में चिह्नित 10 अस्पतालों में बनाये गए वैक्सीनेशन सेंटर में आज स्वास्थ्य कर्मचारियों पर वैक्सीनेशन का ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) किया गया। जिसमें 158 स्वास्थ्य कर्मचारियों में वैक्सीनेशन का ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) सफलता पूर्वक किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सविता हयांकी ने वैक्सीनेशन सेंटरों बेस चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय तथा जीवन ज्योति चिकित्सालय में जाकर इस कार्य का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही वैक्सीनेशन सेंटर पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि टीकाकरण में लगे सभी अधिकारी व कर्मचारी अपनी सभी तैयारी पूरी कर लें, ताकि भविष्य में टीकाकरण के समय किसी प्रकार की कोई समस्या एवं परेशानी उत्पन्न नहीं होने पाए। सीडीओ ने बाद में बताया कि आम तौर पर व्यवस्थाएं सही पाई गई और कुछ कमियां सामने आई, जिन्हें सम्बन्धित चिकित्साधिकारियों को अवगत कराते हुए उन्हें सुधारने के निर्देश दिये गये हैं।
ALMORA NEWS: अल्मोड़ा जिले के 10 वैक्सीनेशन सेंटरों में 158 स्वास्थ्य कर्मियों पर कोरोना की वैक्सीन का सफल पूर्वाभ्यास
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाकोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं उपचार के लिए अल्मोड़ा जनपद में चिह्नित 10 अस्पतालों में बनाये गए वैक्सीनेशन सेंटर में आज स्वास्थ्य कर्मचारियों…