📌 मनान विकास समिति की पहल
✍️ जीआईसी मनान में कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। मनान विकास समिति, मानन के सौजन्य से विद्यार्थियों को कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से आज एक कंप्यूटर लैब की स्थापना की गई। इस मौके पर तय हुआ कि बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को निश्चित धनराशि प्रदान की जायेगी।
कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. संजय पाण्डे ने उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि कैलाश काण्डपाल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर के कार्यक्रम का शुभ आरम्भ किया गया। विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
मनान विकास समिति के द्वारा बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा के लिए 15000 और 10वीं कक्षा के लिए 10,000 रुपये और इसी क्रम में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले दोनों विद्यार्थियों को 5—5 हजार रूपए की पुरस्कार राशी प्रदान की जाएगी। यह प्रथम पुरस्कार राशि कैलाश काण्डपाल और द्वितीय पुरस्कार राशि राजन पाण्डे के द्वारा प्रायोजित की जा रही है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के अलावा मोहन उप्रेती, राजन पाण्डे, कौशल पाण्डे व संजय जोशी जी विचार व्यक्त किए। डा. संजय पाण्डे ने उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का और मनान विकास समिति का आभार व्यक्त करते हुए सभी से भविष्य में भी कॉलेज से जुड़े रहने का अनुरोध किया। कार्यक्रम में मनान विकास समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश काण्डपाल के साथ समिति के उपाध्यक्ष मोहन उप्रेती, सचिव राधा किशन पाण्डे (राजन पाण्डे) और समिति की संस्थापक सदस्य कौशल पाण्डे उपस्थिति रहे।