अल्मोड़ा। व्यापार मंडल महिला उपाध्यक्ष अनीता रावत ने हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट आने के बाद कई बच्चों द्वारा की गई आत्महत्या पर गहरा दु:ख प्रकट किया है। उन्होंने यहां जारी बयान में कहा कि उनका सभी विद्यार्थियों के माता-पिता, अभिभावकों, भाई व बहन और उनके मित्रों से विन्रम निवेदन है कि विद्यार्थी अच्छे अंक ना लाने की वजह से गलत राह चुन रहे हैं। उन्होंने सुझाव रखा कि ऐसे समय में विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए। स्कूल परीक्षा का रिजल्ट चाहे जो भी हो जीवन है तो सब कुछ मुमकिन है। अपने बच्चों को एक नई सोच के साथ, एक नए जज्बे के इस परिस्थिति से लड़ने के लिए उनका मनोबल बढ़ाना चाहिए। उन पर किसी प्रकार का दबाव कायम करना गलत है। श्रीमती रावत ने कहा कि परिस्थितियां जीवन का एक हिस्सा हैं, जिसे अपनाना चाहिए। जहां कमी रही है उसको पूरा करना चाहिए। उन्होंने अनुरोध किया कि सभी अध्यापकों ने इस महामारी के काल में ऑनलाइन क्लासेज की मदद से विद्यार्थियों को पढ़ाया है, उसी प्रकार कुछ समय तक सभी बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को जिनका परीक्षाफल आ चुका है उनको एक अच्छी प्रेरणा दें। विद्यार्थियों से अनुरोध किया कि जीवन अमूल्य है, गलत निर्णय ले कर इससे व्यर्थ ना करें, क्योंकि उनके पीछे बच्चों का परिवार है, जिसकी पूरी दुनिया बच्चे ही हैं।
क्षणिक आवेग में गलत राह न चुनें विद्यार्थी, आत्महत्या कोई विकल्प नही : अनीता रावत
अल्मोड़ा। व्यापार मंडल महिला उपाध्यक्ष अनीता रावत ने हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट आने के बाद कई बच्चों द्वारा की गई आत्महत्या पर गहरा दु:ख…