खफा छात्रों ने दी चेतावनी, तानाशाही रवैया नहीं छोड़ा तो उग्र आंदोलन

अल्मोड़ा। विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलित छात्रनेताओं का शनिवार को पांचवें दिन भी सांकेतिक क्रमिक अनशन जारी रहा। उन्होंने आश्चर्य प्रकट करते हुए कहा कि…

अल्मोड़ा। विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलित छात्रनेताओं का शनिवार को पांचवें दिन भी सांकेतिक क्रमिक अनशन जारी रहा। उन्होंने आश्चर्य प्रकट करते हुए कहा कि पांच दिन भी विवि प्रशासन ने उनसे मांगों के संबंध में वार्ता नहीं की, जो घोर उपेक्षा को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि सोशियल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए धरना दिया जा रहा है। मगर कालेज प्रशासन तानाशाही रवैया अपना रहा है। दो टू़क चेतावनी दी कि यदि यही रवैया रहा, तो एनएसयूआइ व यलो आर्मी छात्र संगठन उग्र आंदोलन को बाध्य होगा। पांचवें दिन छात्रसंघ उपसचिव दीपक तिवारी व एनएसयूआइ के जिला सचिव विपुल कार्की क्रमिक धरने पर बैठे। जिसे नितिन रावत, अमित बिष्ट, संजीव कम्र्याल, संदीप तड़ागी, पवन गैड़ा, बाल विक्रम, राहुल जोशी, प्रदीप बिष्ट, अमन पाठक, पंकज फत्र्याल, सुधीर, गोकुल कुमार, भानु पंत, निखिलेश पंवार, मनोज कुमार, नवल सिंह बिष्ट, दीपिका बिष्ट, अंजली कुमारी आदि ने समर्थन किया.

For Almora Latest News Join our group, Click Now –


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *