अल्मोड़ा : आनलाइन बैठक में छात्र संगठन ने की शिक्षा नीति पर चर्चा
अल्मोड़ा। उत्तराखंड छात्र संगठन ने आनलाइन बैठक आहूत कर राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर चर्चा रही। मुख्य अतिथि उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी शामिल हुए। जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में कई मायनों में बदलावों का स्वागत किया गया और नापसंद प्रावधानों पर चर्चा की जरूरत बताई।
संगठन के वक्ताओं ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर अपनी बात रखी। इनमें से कुछ ने बदलाव का स्वागत किया और कुछ को कपितय बिंदुओं पर नाखुशी भी हुई। अधिवक्ता स्निग्धा तिवारी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति में किए गए आधारभूत बदलावों को विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड छात्र संगठन जल्द ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर विस्तृत वेबीनार का आयोजित करेगा। इस बेबिनार को बैठक में मौजूद सभी लोगों ने अपना पूर्ण सहयोग देने की बात कही। वेबीनार में शिक्षा नीति पर चर्चा के लिए शिक्षाविदों तथा उत्तराखंड के पूर्व शिक्षा निदेशक एनएन पांडे को प्रमुख वक्ता के रूप में आमंत्रित करने की बात कही। बैठक का संचालन उत्तराखंड छात्र संगठन की प्रगति जोशी ने किया। जिसमें उत्तराखंड छात्र संगठन की ओर से भारती पांडे, भावना पांडे, चेतन सिंह, प्रेम आर्य, दीपक पांडे, गोपाल राम, किरन आर्य, ओजस्वी मनकोटी, अनुराग, दीपांशु पांडे आदि लोग मौजूद रहे।