अल्मोड़ा। यहां कुमायूं विश्वविद्यालय के एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में कोरोना संक्रमणकाल में परीक्षा कराने का विरोध करते हुए छात्र-छात्राओं को प्रोन्नत करने की मांग को लेकर छात्र नेताओं का चल रहा धरना सोमवार को सातवें रोज भी बदस्तूर जारी रहा। धरने पर छात्रसंघ के उपसचिव दीपक तिवारी व एनएसयूआइ के जिला सचिव विपुल कार्की बैठे। इधर गुरूड़ाबांज महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष रोशन लाल टम्टा तथा लमगड़ा महाविद्यालय के छात्रनेता संजय कुमार समेत अल्मोड़ा के छात्रनेता ललित सतवाल, नीरज डंगवाल, मनोज कुमार, बाल विक्रम सिंह, प्रदीप बिष्ट व पवन गैड़ा आदि ने इस धरने को समर्थन दिया।
धरने के दौरान छात्र नेताओ ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाया कि वह कोरोना महामारी के चलते परीक्षा कराकर छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है तथा परीक्षा के संबंध में अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं कर पा रहा है। जिससे छात्र-छात्राओं में असमंजस का माहौल है। उन्होंने मांग की कि परीक्षा कराने के वजाय प्रोन्नत करने प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए।
अल्मोड़ाः छात्र धरने पर अडिग, समर्थन मिला, प्रोन्नत करने की प्रक्रिया शुरू हो
अल्मोड़ा। यहां कुमायूं विश्वविद्यालय के एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में कोरोना संक्रमणकाल में परीक्षा कराने का विरोध करते हुए छात्र-छात्राओं को प्रोन्नत करने की मांग को…