तेज आंधी ने मचाया कोहराम, दर्जन भर गांवों में 24 घंटे का ब्लैक आउट

📌 भरभरा कर गिरे पेड़, विद्युत लाइनें क्षतिगस्त सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/खैरना। गत दिवस आई तेज आंधी के बाद बेतालघाट ब्लॉक के करीब दर्जन भर गांवों…

24 घंटे का ब्लैक आउट

📌 भरभरा कर गिरे पेड़, विद्युत लाइनें क्षतिगस्त

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/खैरना। गत दिवस आई तेज आंधी के बाद बेतालघाट ब्लॉक के करीब दर्जन भर गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। 24 घंटे तक संपूर्ण क्षेत्र में पूर्ण ब्लैक आउट रहा, जबकि आज सुबह के समय विद्युत आपूर्ति बहाल हो पाई।

मिली जानकारी के अनुसार बेतालघाट ब्लॉक के तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार की शाम 05 बजे तेज आंधी चली। जिस कारण विभिन्न स्थानों पर बिजली की लाइन पेड़ गिरने से क्षतिगस्त हो गई।

ब्लॉक के बेतालघाट, सिमलखा, वर्धाे, धनियाकोट, सीम, सिल्टोना, व्यासी, नौणा मझेड़ा, दड़माणी, गजार, जजुला, सहित कई ग्रामीण क्षेत्र रातभर अंधेरे में डूब रहे। विद्युत आपूर्ति ठप होने से लोगों को गर्मी से परेशान होना पड़ा। लोगों के मोबाइल फोन भी मात्र शोपीस बन गए।

आज बृहस्पतिवार की सुबह से ऊर्जा निगम के कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंचे। कार्मिकों द्वारा क्षतिगस्त बिजली लाइनों पर गिरे पेड़ों को हटाया गया। फिर क्षतिग्रस्त बिजली लाइनों की मरम्मत हुई। जिसके बाद आज शाम करीब 05 बजे विद्युत आपूर्ति चालू कर दी गई हैं। वहीं गरमपानी और खैरना बाजार में देर रात विद्युत आपूर्ति ठप रहने से लोग परेशान रहे।

ऊर्जा निगम के एसडीओं मनोज तिवारी ने बताया क्षतिगस्त बिजली लाइन और आंधी से उखड़े पोलों को बदल कर क्षेत्र में बेतालघाट में वैकल्पिक व्यवस्था कर विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी गई हैं। सिल्टोना विद्युत लाइन में कर्मचारी लाइन की मरम्मत में लगे हुए। शाम तक क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुचारू की जायेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *