Breaking NewsNainitalPoliticsPublic ProblemUttarakhand
मोटाहल्दू न्यूज : गौला खनन गेट पर धरना जारी, पटवारी मौके पर पहुंची, प्रदर्शनकारी डीएएलएम से वार्ता पर अड़े
मोटाहल्दू। गौला नदी के खनन गेट पर धरना प्रदर्शन कर रहे गौला खनन कारोबारियों के बीच लालकुआं की पटवारी पहुंच गई है। लेकिन प्रदर्शनकारी डीएलएम को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल धरनास्थल पर डीएलएम का इंतजार किया जा रहा है। अनुमान है कि कुछ देर में डीएलएम मौके पर पहुचेंगे।