किच्छा न्यूज़ : तराई बीज निगम के कर्मचारियों को वेतन न मिलने से दिया सड़क के बीच धरना

किच्छा। नगर के हल्द्वानी मार्ग स्थित तराई बीज निगम के कर्मचारियों को पिछले 4 माह से वेतन ना मिलने के विरोध में कांग्रेस प्रदेश महासचिव…




किच्छा। नगर के हल्द्वानी मार्ग स्थित तराई बीज निगम के कर्मचारियों को पिछले 4 माह से वेतन ना मिलने के विरोध में कांग्रेस प्रदेश महासचिव हरीश पनेरु के नेतृत्व में दर्जनों कर्मचारियों ने सड़क के बीच धरना देते हुए जल्द वेतन देने की मांग की। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश महासचिव पनेरु के नेतृत्व में तमाम लोगों ने महामहिम राज्यपाल को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन प्रेषित कर जल्द वेतन दिए जाने की मांग की।

दर्जनों कर्मचारियों के साथ पंतनगर, हल्दी स्थित टीडीसी कार्यालय के सामने सड़क के बीच धरना देते हुए कांग्रेसी नेता पनेरु ने कहा कि टीडीसी के कर्मचारियों को पिछले 4 महीने से वेतन ना मिलने के कारण कर्मचारियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 से कर्मचारियों को मिलने वाला डीए भी नहीं मिल रहा है तथा वर्तमान में तराई बीज निगम में एमडी तथा वित्त नियंत्रक ना होने का खामियाजा कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है।

पनेरु ने कहा कि प्रदेश सरकार टीडीसी के मुद्दे को गंभीरता से नहीं ले रही है, जिससे कर्मचारियों व अधिकारियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही कर्मचारियों की मांग पर कोई कार्यवाही ना की गई तो कर्मचारियों के सामने उग्र आंदोलन शुरू करने के सिवाय कोई रास्ता नहीं रहेगा।

इस मौके पर दिलीप शर्मा, संजीव कुमार, राकेश कुमार, इंदरजीत, सुनील कुमार, महिपाल यादव, सीता राम, मोहन कुमार, रामलाल, दीनदयाल, महेंद्र सिंह, मोतीलाल, अनिरुद्ध सिंह, दिनेश सिंह, सुदामा, जगन नाथ, राजेंद्र सिंह, नंद लाल यादव, मोहन प्रसाद, शिखा रानी, प्रभावती, मंजू रानी व सुगंती देवी आदि मौजूद थे।

हल्दूचौड़ : गोल्डन टच पार्लर में पुलिस का छापा, दो युवतियों समेत पांच हिरासत में

हल्दूचौड़ पार्लर कांड अपडेट : हिरासत में लिए गए सभी लोग कोतवाली लालकुआं ले जाए गए, राजनीतिक सक्रियता बढ़ी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *