सोमेश्वर, 21 अगस्त। ग्राम प्रधान संगठन ताकुला ने जल जीवन मिशन के कार्यों को ठेकेदारी प्रथा से कराने का विरोध किया है। इसके विरोध के साथ ही संगठन ने विभिन्न क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर ताकुला विकासखंड मुख्यालय पर धरना दिया और ज्ञापन सौंपा।
ग्राम प्रधान संगठन सोमेश्वर—ताकुला शुक्रवार को विकासखंड ताकुला के मुख्यालय पर पहुंचे और उन्होंने नारेबाजी करते हुए धरना दिया। इस दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों को ठेकेदारी प्रथा से करने का जमकर विरोध किया। इसके साथ ही प्रधानों का मानदेय बढ़़ाने, ब्लॉक मुख्यालय जोड़ने के लिये सड़क निर्माण करने, ताकुला ब्लाक में श्वान केंद्र की स्थापना करने, जॉब कार्ड बनाने, नये राशनकार्ड शीघ्र बनाने आदि मांगों को उठाया। इन मांगों का ज्ञापन भी सौंपा। धरने में ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष रणजीत सिंह नयाल, महामंत्री कौशल चंद्र जोशी, उपाध्यक्ष विनोद बोरा, अरविंद गिरि, रमेश भाकुनी, जगदीश कुमार, शंकर मेहता आदि शामिल थे।
सोमेश्वर : गुस्साए ग्राम प्रधानों ने ताकुला ब्लाक मुख्यालय पर दिया धरना, ज्ञापन सौंपा
सोमेश्वर, 21 अगस्त। ग्राम प्रधान संगठन ताकुला ने जल जीवन मिशन के कार्यों को ठेकेदारी प्रथा से कराने का विरोध किया है। इसके विरोध के…