अल्मोड़ा: पेयजलापूर्ति में बाधा, काँग्रेस ने जताया आक्रोश, आंदोलन की दी धमकी
अल्मोड़ा। पिछले दिनों से भारी बारिश के चलते अल्मोड़ा नगर में पेयजलापूर्ति बाधित चल रही है। बताया जा रहा है कि भारी वर्षा के बाद कोसी नदी का जल स्तर बढ़ गया। जिससे गाद आने से पंप चलाने में दिक्कतें आई और पेजयलापूर्ति दो दिन से बाधित चल रही है। वहीं रविवार को बारी-बारी से कुछ मोहल्लों में पर्याप्त तो कहीं कम पेयजलापूर्ति हो पाई। इधर नगर में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पीताम्बर पांडेय ने ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में विगत कुछ दिनों से पेयजल आपूर्ति के बाधित रहने पर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने अल्मोड़ा की पेयजल समस्या को एक गंभीर चिन्ता का विषय है। इस पर शासन-प्रशासन को गम्भीरतापूर्वक विचार करने की आवश्यकता है।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पीताम्बर पान्डेय ने कहा कि आये दिन जल-संस्थान द्वारा तर्क दिया जाता रहा है कि जीर्ण पाईप लाइन फटने या विद्युत कटौती या कोसी में सिल्ट आने से पेयजल आपूर्ति नहीं हो पायी है। ऐसे में प्रश्न उठता है कि इस आए दिन की समस्याओं का शासन-प्रशासन निदान क्यों नहीं कर पाता है। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा कोसी नदी में बहुत बड़ा डैम निर्माण किया था। विभाग की मांग पर नया इंटकवेल एवं पाईप लाइन की स्वीकृति भीं दी गयी थी, लेकिन उक्त के निर्माण कार्य की गुणवत्ता की बार-बार जांच की मांग उठते आ रही है। इसके लिए सरकार को जिम्मेदारी निर्धारित करनी चाहिए। गाद आ जाने के कारण दूसरे-तीसरे दिन पेयजल आपूर्ति अल्मोड़ा नगर में की जा रही है और वह पानी भी बिल्कुल पीने योग्य नहीं है। इन दिनों मिट्टी युक्त पानी अल्मोड़ावासियों को मिल रहा है। विगत वर्षों से लगातार समस्या रहने पर भी विभाग इसका कोई समाधान अभी तक नहीं निकाल सका है, जो कि काफी चिन्तनीय हैं। कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि अल्मोड़ा नगर जिसकी आबादी लगभग एक लाख के करीब है, यहां सुचारू रूप से स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की जाय। अन्यथा पूरे नगरवासियों की मांग को लेकर व्यापक जन आन्दोलन की राह पकड़कर सरकार को जगाने का कार्य कांग्रेस पार्टी करेगी।