कानपुर। आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद एसटीएफ ने मोर्चा संभालते हुए हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे का मामा प्रेम प्रकाश पाण्डेय और उसका साथी अतुल दुबे को ढेर कर दिया है। खबर आ रही है कि एसटीएफ ने 500 संदिग्धों के नंबर सर्विलांस पर लगाए हैं। एसटीएफ ने अपनी कार्रावाई शुरू भी कर दी है। मुख्यआरोपी विकास दुबे का मामा प्रेम प्रकाश पांडेय और उसका दूसरा साथ अतुल दुबे एसटीएफ के सामने आए तो उन्हें मौके पर ही ढेर कर दिया गया।
एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा है कि पुलिस वालों की शहादत को जाया नहीं जाने दिया जाएगा। सीएम योगी आदित्य नाथ ने डीजीपी को ओश दिए हैं कि अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करें। योगी ने पूरी घटना की रिपोर्ट जल्द से जल्द तलब की है। योगी ने शहीदों के परिवारों से संवेदना भी जताई है।