हल्द्वानी न्यूज : टैंपो चुरा कर कबाड़ी को बेचा, चोर गिरफ्तार, कबाड़ी फरार

हल्द्वानी। हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके से टैंपो चुरा कर कबाड़ी को बेचने वाला चोर पुलिस ने पकड़ लिया। अभी चोरी के टैंपो को खरीदने वाला कबाड़ी पुलिस के हाथ नहीं चढ़ सका है।
19 अगस्त को बनभूलपुरा निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना बनभूलपुरा में आकर सूचना दर्ज करायी कि विगत दिनांक 18 अगस्त 2020 की रात्रि उसका टेंपो रेलवे स्टेशन ठोकर लाइन से किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया है। जिस संबंध में थाना बनभूलपुरा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। टेंपो से चोरी होने की सूचना के पश्चात से ही थाना पुलिस ने बनभूलपुरा की समस्त सीमाओं की चेकिंग शुरू कर दी। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा चेक करते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। परिणाम स्वरूप थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में आज दिनांक 20 अगस्त 2020 को उक्त टेंपो चोरी की घटना में शामिल अभियुक्त को उसकी निशानदेही पर टेंपो बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा चोरी किया गया ऑटो लाइन नंबर 8 वनभुलपुरा में कबाड़ी की दुकान पर बेंचा गया था। चोरी किया गया ऑटो की खरीद-फरोख्त में शामिल कबाड़ी मौके से फरार है। जिसकी तलाश जारी है।