सीएनई रिपोर्टर, देहरादून
प्रदेश में एकमात्र ट्रांसजेंडर राजनेता, पूर्व राज्यमंत्री रजनी रावत ने भाजपा से नाता जोड़ लिया है। आज मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया और पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई। ज्ञात रहे कि रजनी रावत पहले पूर्व सीएम हरीश रावत सरकार में महिला एवं बाल विकास विभाग की उपाध्याक्ष रह चुकी हैं। वहीं, धर्मपुर से बीजेपी विधायक विनोद चमोली के खिलाफ देहरादून नगर निगम मेयर प्रत्याशी के रूप में निर्दलीय चुनाव भी लड़ चुकी हैं। आज रजनी रावत के साथ उनके कई समर्थक भी भाजपा में शामिल हो गये हैं।