किच्छा ब्रेकिंग : राज्य आंदोलनकारी जीवन चंद्र जोशी का निधन, श्रद्धांजलि देने वालों का तांता
किच्छा। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी तथा नवयुवक कला केंद्र के सक्रिय सदस्य जीवन चंद जोशी के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई । उनके निधन की सूचना पर तमाम राजनैतिक व सामाजिक संस्थाओं व दलों से जुड़े गणमान्य लोगों ने उनके निवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की और श्रद्धा सुमन अर्पित किए । नगर के बाईपास स्थित सत्य पथ धाम में उनका विधि विधान से अंतिम संस्कार किया गया । इस मौके पर तमाम लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई देते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की । जानकारी के अनुसार पंजाबी मोहल्ला, किच्छा निवासी 52 वर्षीय जीवन चन्द जोशी को रात्रि करीब 12 बजे हृदयाघात हुआ, उनका स्वास्थ्य बिगड़ने की जानकारी पर परिजन उन्हें इलाज के लिए नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
जीवन चंद जोशी के आकस्मिक निधन की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और शोक व्यक्त करने वालों का उनके निवास पर जमावड़ा लग गया । सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने के चलते जीवन जोशी की नगर क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान थी । हंसमुख स्वभाव के जीवन जोशी नवयुवक कला केंद्र के वरिष्ठ सदस्य के रूप में काम करते थे और रामलीला मंचन के दौरान गुरु वशिष्ठ तथा गणेश जी के पात्र को बखूबी निभाते थे । नगर स्थित रजिस्ट्रार कार्यालय में दस्तावेज लेखक संघ के संरक्षक रहे जीवन जोशी अपने युवा अवस्था में यूथ कांग्रेस के नगर अध्यक्ष भी रहे । राज्य निर्माण के दौरान हुए उत्तराखंड राज्य आंदोलन में भी उन्होंने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई । जीवन जोशी की बहन सुधा जोशी वर्तमान में कांग्रेस की जिला महामंत्री हैं तथा छोटा भाई भारत भूषण जोशी दैनिक समाचार पत्र में पत्रकारिता करते हैं।
उनके निधन की सूचना पर कांग्रेस जिला महासचिव भूपेंद्र चौधरी बबलू , नगर अध्यक्ष अरुण तनेजा , वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सरवर यार खान , प्रदेश सचिव संजीव कुमार सिंह , पूर्व दर्जा राज्यमंत्री गणेश उपाध्याय, राज्य आंदोलनकारी सुरेश पपनेजा , प्रदेश महामंत्री हरीश पनेरु , युवा नेता बंटी पपनेजा, फिरदौस सलमानी , वीरू बाठला , तस्लीम रजा, रामलीला कमेटी के जितेंद्र अग्रवाल डब्बू , राजीव अग्रवाल, मनोज गुप्ता , प्रशांत हुडिया, अमित कालरा , सुमित तनेजा , मनोज अरोरा तथा दस्तावेज लेखक संघ के रेवाराम गंगवार, परगट सिंह , ब्रजनंदन शर्मा , अशोक श्रीवास्तव , हरी शंकर जोशी, शकील अहमद, एडवोकेट जीवन जोशी , रमाकांत शर्मा , धर्मेंद्र गंगवार , ठाकुर सुखबीर सिंह , सब रजिस्ट्रार अविनाश कुमार , राकेश कोली तथा भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष लवी सहगल , भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष जानकी तिवारी , लता सिंह , गुलशन सिंधी , संगीता शर्मा , आरती दुबे , रेणुका चौधरी , ओंकार नागी, शरीफ मलिक , ओमप्रकाश दुआ , कुलदीप बग्गा, मूलचंद राठौर सहित तमाम गणमान्य लोगों ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।