रुद्रपुर। एसएसपी उधम सिंह नगर ने चार उपनिरीक्षकों के हस्तांतरण कर दिए है। उन्हें नई जगह पर नियुक्ति के लिए आदेश भी जारी कर दिए है।
जिनमें अनिल जोशी को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी राम्पुरा (रुद्रपुर), पूरण सिंह को थाना रुद्रपुर से प्रभारी चौकी बाजपुर (रुद्रपुर), प्रदीप शर्मा को प्रभारी चौकी राम्पुरा से थाना ट्रांजिट कैम्प, प्रदीप पन्त को प्रभारी चौकी बाजपुर से थाना जसपुर को भेजा गया है।
हल्द्वानी : डहरिया क्षेत्र में बन्द नहर के मेनहौल में मिला कल से लापता व्यक्ति का शव
