सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
एक तरफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किये हैं, वहीं कुछ लोगों द्वारा नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। पुलिस ने एक रिट्ज कार चालक को शराब की नशे में चूर होकर वाहन चलाने, एक को खतरनाक तरीके से तेज स्पीड में बाइक चलाने और क्षमता से अधिक भार रखने के आरोप में ट्रक चालकों पर कड़ी कार्रवाई की है।
पहले मामले में प्रभारी इंस्पेक्टर जीवन सामन्त द्वारा कार्रवाई अमल में लाई गई। ट्रक संख्या UK04CA-6099 के चालक द्वारा वाहन को क्षमता से 04 टन अधिक भार वहन करने तथा ट्रक संख्या UK04CB-3777 के चालक द्वारा वाहन को क्षमता से 05 टन अधिक भार वहन करने पर उपरोक्त दोनों वाहन चालकों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गई।
इसके अलावा एक मोटरसाइकिल संख्या UK08Z-9562 को बिना कागजाद के खतरनाक तरीके से चलाने पर मोटरसाइकिल को सीज किया गया। वहीं बाजार की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु नो पार्किंग जोन पर खड़े वाहनों का चालान किया गया।
एक अन्य मामले में लमगड़ा पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसका वाहन सीज कर दिया। पुलिस के अनुसार थानाध्यक्ष लमगड़ा जसविंदर सिंह द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान छड़ौजा तिराहे पर वाहन संख्या HR55X-0361 (रिट्ज कार) को चैक करने पर चालक कृपाल सिंह पुत्र किशन सिंह निवासी गंगोलीहाट पिथौरागढ़ द्वारा शराब के नशे में मदहोश होकर वाहन चलाते हुए पाया गया। जिस पर उसे गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया तथा चालक का डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई।
वहीं सोमेश्वर पुलिस ने भी शराब पीकर उत्पात मचाने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि सोमेश्वर पुलिस द्वारा पवन जोशी पुत्र रमेश जोशी निवासी अमखोली ताकुला को शराब पीकर शांति भंग करने पर गिरफ्तार कर मेडिकल परीक्षण करवाया गया। बाद मेडिकल परीक्षण के बाद उसके विरुद्ध पुलिस अधिनियम के तहत चालान की कार्यवाही की गयी। वहीं ओवरलोडिंग वाहन चलाने पर प्रभारी इंटरसेप्टर द्वारा 02 वाहन चालकों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही व खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर एक मोटरसाइकिल को किया सीज किया गया है।