रुद्रपुर। उधमसिंह नगर के एसएसपी वरिंद्रजीत सिंह का स्थानातंतरण हो गया है। उनके स्थान पर अब तक पौड़ी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रहे दिलीप सिंह कुंवर पद भार ग्रहण करेंगे। वरिंद्र जीत सिंह को रामनगर स्थित आईआरबी प्रथम बटालियन में सेनानायक बना कर भेजा गया है। रामनगर में इस बटालियन की अब तक सेनानायक रही कु. पीरेणुका देवी अब पौड़ी की एसएसपी होंगी। देखिए तीनों अफसरों का स्थानांतरण आदेश…
ब्रेकिंग न्यूज : उधमसिंह नगर के एसएसपी बरिंद्र जीत सिंह बने आईआरबी रामनगर के सेनानायक दिलीप सिंह कुंवर संभालेंगे उधमसिंह नगर
रुद्रपुर। उधमसिंह नगर के एसएसपी वरिंद्रजीत सिंह का स्थानातंतरण हो गया है। उनके स्थान पर अब तक पौड़ी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रहे दिलीप सिंह…