सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा (SSP Almora) देवेन्द्र पींचा के आदेश पर जनपद अंतर्गत आधे दर्जन उप निरीक्षकों के तबादले कर दिए गए हैं। Transfer Order जारी करने के साथ इन सभी एसआई को उनके नामों के सम्मुख अंकित थाना एवं चौकी में तत्काल ड्यूटी ज्वाइन करने हेतु आदेशित कर दिया गया है।
जारी आदेश में उप निरीक्षक विशन लाल को चौकी प्रभारी एनडीडी से कोतवाली रानीखेत भेज दिया गया है। महिला उप निरीक्षक हेमा कार्की कोतवाली अल्मोड़ा से रानीखेत कोतवाली भेजी गई हैं। उप निरीक्षक सौरभ भारती प्रभारी एएनटीएफ व मीडिया सेल/पीआरओ से प्रभारी साइबर सेल बनाए गए हैं।
उप निरीक्षक सुनील कुमार थाना लमगड़ा अंतर्गत प्रभारी चौकी जैंती से चौकी प्रभारी भौनखाल, भतरौजखान नियुक्त हुए हैं। महिला उप निरीक्षक रिंकी कोतवाली रानीखेत से अल्मोड़ा कोतवाली भेज दी गई हैं। महिला उप निरीक्षक बरखा कन्याल को भी कोतवाली रानीखेत भेजा गया है। वह अब तक अल्मोड़ा कोतवाली में तैनात थी।
यहां देखिए लिस्ट/Transfer Order –
