रुद्रपुर खास : एसएसपी ने लगवाया गोद लिए अतिकुपोषित राहुल के लिए आधा लीटर प्र​तिदिन दूध, चिकित्सक से कराई जांच, दीं दवाइयां

रुद्रपुर। ऐसा नहीं है कि पुलिस वाले अक्खड़ मदमिजाज और गुस्सैल ही होते हैं। दरअसल खाकी के पीछे उनका दिल भी मानवीय संवेदनाओं को लेकर…


रुद्रपुर। ऐसा नहीं है कि पुलिस वाले अक्खड़ मदमिजाज और गुस्सैल ही होते हैं। दरअसल खाकी के पीछे उनका दिल भी मानवीय संवेदनाओं को लेकर धड़कता है, वे अपने परिवार ही नहीं बल्कि समाज में भी दूसरों की मजबूरी और बदकिस्मती पर तड़प भी उठते हैं। ऐसा ही तड़प उठी है उधमसिंह नगर के एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर के दिल में और उन्होंने खेड़ा के एक अति कुपोषित बच्चे को गोद ले लिया। चार साल का यह बच्चा अति कुपोषित श्रेणी में रखा गया है, माता पिता इलाज व उसके लिए आवश्यक पौष्टिक खुराक के खर्च उठाने की स्थिति में नहीं हैं। इसलिए राहुल नामक इस बच्चे की मदद को आगे आएं हैं एसएसपी उधमसिंह नगर। आज राहुल को लेकर पुलिस के जवान जिला चिकित्सालय के बाल रोग विशेषज्ञ डा. आरडी भट्ट के पास आए। डा. भट्ट ने राहुल का चेकअप किया और उसके लिए कुछ दवाएं व पौष्टिक खुराक लिख दीं।

क्रिएटिव न्यूज एक्सप्रेस की खबरों को अपने मोबाइल पर पाने के लिए लिंक को दबाएं
एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने राहुल के लिए दवाईयां तो खरीदवाईं ही उसके लिए हर रोज आधा लीटर दूध भी लगवा दिया। हालांकि राहुल अपने माता पिता के पास खेड़ा में ही रह रहा है लेकिन उसका सारा खर्च एसएसपी उधमसिंह नगर उठा रहे हैं वह भी अपनी सेलरी के खर्च से। हम भी उम्मीद जताते हैं कि एसएसपी का यह सद्प्रयास रंग लाएगा और एक दिन राहुल कुपोषण को मात देकर कुंवर जैसा ही जिम्मेदार नागरिक बनेगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *